बारिश के प्रभाव से मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार

11/29/2019 10:40:56 AM

रतिया (झंडई) : गांव जल्लोपुर में तेज बरसात के कारण बुधवार रात्रि को एक मकान की छत गिर गई। छत गिरने से कमरे में सोया हुआ परिवार बाल-बाल बच गया, जबकि हजारों रुपए का घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गांव जल्लोपुर के सुखपाल सिंह पुत्र मक्खन लाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और उसके 3 बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि करीब 3 साल पहले से उसके मकान की हालत खस्ता बनी हुई थी, जिसको लेकर प्रशासन को मकान के लिए फार्म भरके मकान बनवाने की गुहार लगाई गई थी, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली। उसने बताया कि पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बरसात के चलते मकान की छत गिर गई, जिससे उसका हजारों रुपए का घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि जिस दौरान उपरोक्त छत गिरी थी उस दौरान घर में परिवार सोया हुआ था और कुछ समय पहले ही घर से बाहर निकला था। उन्होंने बताया कि अगर परिवार के सभी लोग कमरे में होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि क्षतिग्रस्त हुए सामान का मुआवजा दिलाया जाए व रहने के लिए कमरा बनवाया जाए। 

Isha