नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 30 लाख रुपए (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 04:04 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): ना जाने हम दिन में कितनी बार चोरी, ठगी और लूट की खबरें सुनते हैं फिर भी ना चाहकर हम लोग ऐसी वारदातों के शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सिटी थाना पुलिस के समक्ष आया है, जिसमें सोनीपत के गांव गोरड़ निवासी करण सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा की उसके बेटे के अलावा और लोगों से ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगे गए है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष एक मार्च को उसने भादौठी निवासी ओम प्रकाश व सुमित को अपने कार्यालय में ग्रुप डी में बेटे और अन्य लोगों को नौकरी लगवाने के लिए 30 लाख रुपए दिए थे।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, sonipat hindi news,  rook, police

लेकिन उसके बेटे के अलावा अन्य किसी की भी नौकरी नहीं लगी। जब नौकरी नहीं लगी तो उनसे पैसे वापिस मांगे गए। वहीं पैसे की जगह सुमित और ओमप्रकाश ने करण सिंह को जान से मारने की धमकी दी।साथ ही करण सिंह ने कहा कि दोनों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने करण सिंह के बयान को सुनकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, sonipat hindi news,  rook, police
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static