रोज फेस्टिवल: वानी ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर खूब लूटी वाहवाही

2/10/2020 6:56:42 PM

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी मेें आयोजित तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल रविवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन काफी संख्या में युवा और दर्शक पहुंचे। फेस्टिवल में 158 वैरायटीज के 3400 गुलाब प्रदर्शित किए गए। इन गुलाबों ऑस्टर, पैंसी, लूपिन, रोज हाईब्रिड टी, कारनेशन, केल, मैरीगोल्ड, ढालियां, मैरीगोल्ड, बोनसाई, स्टॉक, सालवियां जैसे गुलाब की किस्में शामिल थी। 



फेस्टिवल के तीसरे दिन रोज प्रिंस एंव रोज प्रिसेंस, पेटिंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतियोगिता में वानी शर्मा ने भाग लिया। वानी ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी। 

इसके साथ प्रतियोगिता में सोलो डुईट और ग्रुप डांस में युवाओं ने खासतौर से मस्ती की। वहीं राईडस, पेटिंग प्रदर्शनी, सपेरों की बीन, मटकी फोड, फन गेम्स की भी युवाओं ने खूब मजा लिया। देर रात तक स्टार नाइट का दर्शकों ने मजा लिया। 

Edited By

vinod kumar