पुणे में रही रेवाड़ी के खिलाड़ियों की धूम, 4 गोल्ड जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन

10/29/2018 1:17:56 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): हरियाणा के खिलाड़ियों का जादू महाराष्ट्र के पुणे में भी ख़ूब चला। भारतीय मिशन ओलंपिक खेल संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा के रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड जिलकर देशभर में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 23 से 25 अक्तूबर तक पुणे में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के रेवाड़ी से राष्ट्रीय स्कूल खंडोडा के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें बावल की रहने वाली नीतू ने बॉक्सिंग में गोल्ड, सिरिहानी अलवर से तानिया ने लॉन्ग जंप में गोल्ड, बालावास जाट से संदीप ने रेस्लिंग में गोल्ड व रेवाड़ी से प्रियांशू ने रेस्लिंग में गोल्ड मैडल जीतकर पूरे देश में हरियाणा के साथ रेवाड़ी का भी नाम रोशन किया है। 

आज गोल्ड जीतकर रेवाड़ी पहुंचने पर सभी खिलाडियों का जोरदार भव्य स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों ने इसका श्रय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया। उन्होंने कहां की आगे बढ़ने के लिए जिस तरह संघर्ष करना जरूरी होता है उसके साथ ही सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जो हमें गुरुजनों व परिवार से मिली है। आज हम बहुत खुश हैं कि हमने रेवाड़ी के साथ प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। उन्होंने बताया कि अब हमारा लक्ष्य ओलंपिक में पदक लाने का है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे। 

Rakhi Yadav