सोहना रोड कल रात को रहेगा बंद, जानें वजह

4/19/2024 4:48:42 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना एलिवेटेड रोड के जरिए गुड़गांव से सोहना की तरफ जाने वाले वाहन चालक सावधान रहें। शनिवार रात को गुड़गांव से सोहना जाने के लिए एलिवेटेड रोड पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत एडवाइजरी जारी की है। हालांकि सोहना से गुड़गांव की तरफ आने वाले रूट को पूरी तरह से चालू रखने के आदेश दिए हैं। गुड़गांव के राजीव चौक से सोहना की तरफ जाने वाला एलिवेटेड रोड घामडौज टोल तक शनिवार रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक बंद रहेगा।

 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

 

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज की मानें तो शनिवार रात को गुड़गांव में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में हजारों लोग भाग लेंगे। गुड़गांव के राजीव चौक से शुरू होने वाली मैराथन सोहना की तरफ घामडौज टोल तक जाएगी। इस मैराथन के आयोजन के लिए राजीव चौक अंडरपास से घामडौज टोल तक का रास्ता बंद रहेगा। हालांकि सोहना से गुड़गांव की तरफ आने वाले वाहनों को कोई दिक्कत नहीं होगी। डीसीपी के मुताबिक, गुड़गांव से सोहना की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा, लेकिन बीच-बीच में मैराथन को पास करने के लिए दो-दो मिनट तक ट्रैफिक रोका जाएगा। डीसीपी ने कहा कि लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए वह अपने रूट में परिवर्तन कर सकते हैं।

Content Editor

Pawan Kumar Sethi