बिजली विभाग की लापरवाही, दिव्यांग को भेजा 84 हजार रुपए बिल

11/4/2017 2:56:27 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। बिजली विभाग ने गोहाना में रहने वाले विनोद के घर दो महीने का बिजली बिल 84 हजार पांच सौ 28 रुपए भेज दिया। इतने ज्यादा बिल को देखकर विनोद मानसिक रुप से परेशान है। उसके घर कमाने वाला भी कोई नहीं है।  

विनोद ने बताया कि वह गोहाना के वार्ड 11 में रहता है। उसके मकान में एक ट्यूब, एक पंखा अौर टीवी है। वह पैरों से विकलांग है अौर घर में अकेला रहता है। वह बाजार में एक दुकान के बाहर फड़ी लगाकर अपना गुजारा चला रहा है। उसने बताया कि इस बार बिजली विभाग ने उसके घर 11086 यूनिट का बिल 84 हजार पांच सौ 28 रुपए भेजा है जो 10 नवंबर तक भरने की लास्ट तारीख है। यदि बिल समय पर नहीं भरा तो इसमें जुर्माना लगकर 87 हजार 14 रुपए भरना पड़ेगा। इससे पहले उसका बिल 11 सौ के आस-पास अौर उससे पहले 5-6 सौ के करीब आता रहा है। 

दुकानदार कृष्ण का कहना है कि इतना ज्यादा बिल आने से विनोद परेशान है, वह अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा है। उन्होंने बिजली विभाग को मीडिया के माध्यम से विनोद के इतने ज्यादा बिजली के बिल को ठीक कर दोबारा भेजने की बात कही है।