'कांग्रेस में बैठे RSS के लोग...', गोगी का फिर से अपनी ही पार्टी पर जुबानी हमला
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 03:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_15_30_261094667gogi.jpg)
करनाल : पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है। गोगी ने कहा कांग्रेस की नई लिस्ट हमला बोलते हुए कहा कि इस लिस्ट में बहुत बड़ा घपला है। उन्होनें कहा कांग्रेस में अब भी आरएसएस के लोग बैठे हुए हैं जो कांग्रेस के फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं।
शेमशर सिह गोगी ने कहा इस लिस्ट में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में खुलकर कांग्रेस का विरोध किया और कांग्रेस का नुकसान किया। गोगी ने कहा इस लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है जो पार्टी के लिए वफादार हैं। मैं केसी वेणुगोपाल को इस बारे में खत लिखकर अवगत भी कराऊंगा। गोगी ने कहा, पुरानी लिस्ट को चेक तक नहीं किया जाता सिर्फ सिफारिश और बड़े व्यक्तियों को ही मौका दिया जाता है।
केजरीवाल-बीजेपी दोमुहें सांप- गोगी
गोगी ने आगे कहा, कांग्रेस ने एक काम जरूर अच्छा हुआ है कि नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं। कांग्रेस को चुनाव अपने सिंबल पर लड़ना चाहिए। मेयर तक को सिंबल पर कांग्रेस का चुनाव लड़वाना चाहिए। उन्होंने कहा अगर MC को सिंबल पर नहीं लड़ेंगे तो मेयर और चेयरमैन को अकेले लड़वाओगे तो फिर कोई फायदा नहीं है। गोगी ने कहा केजरीवाल हो चाहे बीजेपी दोनों सांप है जिसका दोनों तरफ मुंह है। इसलिए दोनों के विचारों को ही नहीं सुनता।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)