ओवरलोड वाहनों के खिलाफ RTA सक्रिय, 1 करोड़ 12 लाख का लगा जुर्माना

6/6/2017 11:39:25 AM

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):लंबे समय से कुंभकर्णी नींद सो रहे ट्रांसपोर्ट विभाग ने अब सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे ओवरलोड व बिना टैक्स चलने वाले वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मई माह के दौरान वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें 1 करोड़ 12 लाख रुपए जुर्माना किया। इसके साथ ही विभाग में बढ़ती दलालों की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए हैं।

बिना टैक्स दिए वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा
एेसे में अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड व टैक्स दिए बिना सड़कों पर चलने वाले वाहनों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए रेवाड़ी जिले में एक विशेष टीम गठित की गई है, जोकि पुलिस की मदद से हाइवे तथा अन्य मार्गों पर नाके लगाकर एेसे वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

साथ ही उन्होंने वाहन विभाग में अपने कामों से आने वाले लोगों से अपील की कि वे कार्यालय में शुरू की गई हैल्प डैस्क का इस्तेमाल करें, ताकि बाहरी लोगों से बचा जा सके।