ओवरलोड वाहनों के चालान काटकर RTA विभाग ने एक महीने में कमाए 1 करोड़ 72 लाख रूपए

12/1/2022 7:46:25 PM

यमुनानगर(सुमित): ओवरलोड वाहनों को लेकर आरीटए विभाग सख्त नजर आ रहा है। एक्शन मोड़ में कार्रवाई करते हुए विभाग ने एक महीने में 300 ओवरलोड वाहनों के चालान किए और 1 करोड़ 72 लाख रुपए सरकारी खजाने मे जमा किए गए।

 

मोटर व्हीकल ऑफिसर सुरेन्द्र रेहडू ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर विभाग क़ी पेनी नजर है। ऐसे में कोई भी ओवरलोड वाहन यमुनानगर जिले से क्रॉस नहीं हो सकता। आरटीए की 2 टीमें 12 घंटे क़ी दो शिफ्ट मे लगातार ओवरलोड वाहनों पर निगाह रखे हुए हैं। उन्होने बताया कि अगस्त-अक्टूबर के बीच आरटीए विभाग द्वारा हर महीने 1 करोड़ 20 लाख रुपए के चालान किए। वहीं नवंबर मे आरटीए विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए यह आंकड़ा भी पार कर दिया। उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में 1 करोड़ 72 लाख रूपए के चालान किए गए है। उन्होंने वाहन चालकों से भी अनुरोध किया है कि वे भी विभाग का सहयोग करें और ओवरलोड वाहन न लेकर चलें। आरटीए विभाग ने बताया कि सर्दियों के समय में धुंध के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan