RTI एक्टिविस्ट एवं एडवोकेट ने सांसद के गायब होने को दी शिकायत, मांगी मदद

5/21/2021 6:58:31 PM

फ़तेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के आरटीआई एक्टिविस्ट और वकील सुशील बिश्नोई ने सांसद के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने शिकायत में पुलिस से सांसद को ढूंढवाने में उनकी मदद करने की मांग की है। वकील सुशील बिश्नोई का कहना है कि क्षेत्र की जनता ने सांसद सुनीता दुग्गल को इसलिए वोट देकर सांसद बनाया कि वो एक पढ़ी लिखी महिला हैं और वे लोगों के सुख दुख में काम आएंगी। 

एडवोकेट सुशील बिश्नोई ने कहा कि सांसद दुग्गल ने इलाके की जनता की अपेक्षा को न केवल दर किनार किया बल्कि स्वयं भी इलाके से गायब हो गई। अब जब कोरोना जैसी महामारी चल रही है तो ऐसे समय में जब लोगों को उनकी मदद की जरूरत है वो अपने कार्यक्षेत्र से गायब हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें देखे लंबा समय बीत गया है। उन्होंने कहा कि जब लोग सांसद को तलाशते हुए पंचायत भवन में बने उनके कार्यालय में जाते हैं तो वह वहां भी नहीं मिलती। एडवोकेट सुशील बिश्नोई एसपी से सांसद को ढूंढवाने की मांग की है ताकि लोगों की समस्याएं हल हो सकें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 
 

Content Writer

Isha