सोनीपत में रबड़ फैक्टरी में आग का मामला: इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान की भी उपचार के दौरान मौत, अब तक जा चुकी 4 जानें
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 01:10 PM (IST)
सोनीपत : सोनीपत के एचएसआईआईडीसी, राई स्थित रबड़ बेल्ट बनाने की फैक्टरी में लगी आग में झुलसे राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती राकेश देवगन ने देर रात करीब दो बजे दम तोड़ दिया। फैक्टरी में लगी आग में जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है।
बताया जा रहा है कि एचएसआईआईडीसी राई स्थित सांवरिया एक्सपोर्ट फैक्टरी में रबड़ की बेल्ट बनाने का काम होता था। फैक्टरी में 28 मई की शाम करीब पौने चार बजे अचानक आग लग गई थी। फैक्टरी कर्मी व अन्य अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अन्य फैक्टरी मालिक व श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए थे। तभी अचानक हुए ब्लास्ट में कई लोग झुलस गए थे।
बचाव कार्य में मदद को पहुंचे राई औद्योगिक क्षेत्र के फैक्टरी संचालक दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी राहुल जैन व उनके पिता सीताराम, राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन, रबड़ फैक्टरी मालिक दिल्ली के रोहिणी निवासी दुलीचंद अग्रवाल के भाई शालीमार बाग दिल्ली निवासी नंद गोपाल अग्रवाल व उनके बेटे अंशुल अग्रवाल भी झुलस गए थे। राहुल जैन की सफदरजंग अस्पताल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव चठिया छिज्जू के ओमेंद्र (50) व यूपी के जिला आजमगढ़ निवासी रामचंद्र की बहालगढ़ के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)