''अग्निपथ'' को लेकर हरियाणा में बवाल: युवकों ने पुलिस पर किया जबरदस्त पथराव, 3 गाड़ियां भी फूंकी

6/16/2022 12:43:08 PM

पलवल(दिनेश):  केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा में युवाओं का बवाल शुरू हो गया है। हरियाणा के पलवल में योजना के विरोध में युवाओं ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के साथ युवाओं की भिडंत हो गई।



नेशनल हाईवे पर रेस्ट हाउस के सामने युवाओं ने पुलिस की तीन गाड़ियों को तोड़ दिया और एक गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया।

पुलिस ने हालात को कंट्रोल में लाने के लिए आंसू गैस छोड़ी और हवाई फायरिंग की।  गौर रहे कि अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में कई स्थानों पर जहां युवा सड़क पर उतर आए हैं।



क्या है अग्निपथ योजना
सेना में युवाओं की भर्ती के उद्देश्य केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना लाई गई है। इसके जरिए सेना में हर साल करीब 45 हजार युवाओं को चार साल के नौकरी मिलेगी। नौकरी पाने वाले युवाओं की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए।


वहीं नौकरी के चार साल पूरे पर इनकी कार्यकुशला और दक्षता के आधार में इनमें से 25 फीसदी युवाओं स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा और बाकी को सेना से रिटायर कर दिया जाएगा। 

Content Writer

Isha