मानुषी छिल्लर के लिए ताक पर रख दिए गए नियम

2/22/2019 3:13:25 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना के बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर ने मिस वल्र्ड रहीं मानुषी छिल्लर के लिए नियमों को ताक पर रख कर कार्रवाई की है। कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज बदलने की एनओसी मात्र 15 दिनों में जारी कर दी। दरअसल, मानुषी मुंबई के किसी कॉलेज में पढऩा चाहती हैं, लेकिन आरोप लगाया गया है कि मेडिकल कॉलेज ने एनओसी देते समय नियमों को ताक पर रख दिया, यही नहीं आम और खास में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि साल 2017 में कॉलेज बदलने के लिए एक कश्मीरी छात्रा ने एनओसी मांगी थी, जिस पर आज तक विचार नहीं किया गया, लेकिन मानुषी को पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी रोहतक से केवल 15 दिन में एनओसी जारी कर दी गई है। वहीं इस मामले मेें भगत फूल सिंह मेडिकल की डायरेक्टर कुछ नहीं बोल रही हैं।

Shivam