गांव में फैली अफवाह के कारण पुलिस में मचा हड़कंप, जांच करने पर सामने आई सच्चाई

4/2/2020 1:33:30 PM

गोहाना(सुनील जिंदल)- दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात अदा कर कुछ लोगो की गोहाना के दो गांव में पहुंचने की सुचना के बाद पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मच गया। दोनों गांव में छापेमारी कर ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए गोहाना के सभी सीमाओं पर नाके लगा दिए गए है।  लेकिन कुछ समय बा गोहाना के एसडीएम आशीष ने सूचना को अफवाह बताते हुए कहा गोहाना में इस प्रकार का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। 

दरअसल गोहाना के 2 गांव से पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि निजामुद्दीन की जमात से लौटकर उनके गांव में अपने रिश्तेदारों के घर कुछ लोग रुके हुए हैं जिसकी सूचना पाकर प्रशासन हरकत में आया और गोहाना के दोनों गांव में पहुंचकर बारीकी से लोगों से पूछताछ की लेकिन पुलिस प्रशासन को गांव से ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला जो निजामुद्दीन से लौट कर आया हो। इसके बाद प्रशासन ने पूरी जांच करने के बाद बताया कि दोनों ही गांव में इस प्रकार की सूचना गलत तरीके से उड़ाई जा रही थी जो कि केवल एक अफवाह थी। शहर की सीमाओं पर लगाए गए सभी अलग-अलग नाकों पर पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि कोई भी बिना काम के घर से बाहर न निकल सके।

Isha