नशा तस्करों की खैर नहीं, 1 करोड 50 लाख का गांजा बरामद, अब होगी प्रॉपर्टी जब्त

3/22/2022 3:53:01 PM

होडल(हरीओम): नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस अब सख्त हो चली है और एक विशेष अभियान के तहत आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी गई है।इसी कड़ी में होडल पुलिस ने 6 क्विंटल 64 किलो 450 ग्राम गांजा पकड़ा है जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है। आरोपी इस गांजे को विशाखापट्टनम से केंटर में भरकर बिक्री के लिए ताबडू सोहना लेकर जा रहे थे। लेकिन इससे पहले आरोपी अपने मनसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया की आरोपी गांजे को लोहे के स्क्रैप में छिपाकर ला रहे थे। लेकिन पलवल और होडल की अपराध शाखा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के अरमानों पर पानी फेर दिया और गांजे सहित दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस अधीक्षक ने कहा की आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और जो भी मामले में लिप्त आरोपी हैं उनकी प्रॉपर्टी भी जब्त की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Vivek Rai