देश में कैश का संकट, सिरसा के व्यापारी की कार से मिले 1 करोड़ 10 लाख रुपए(Video)

4/21/2018 10:06:53 AM

सिरसा(सतनाम सिंह): जहां देश भर में कैश का संकट है, वहीं सिरसा में एक व्यापारी की कार से एक करोड़ 10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। नेशनल हाईवे नं 9 पर भावदीन टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में से नकदी से भरा बैग बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने नकदी को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आई.जी. स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर जगीर सिंह हिसार रोड स्थित भावदीन टोल प्लाजा के पास चैकिंग कर रहे थे। बीती दोपहर फतेहाबाद की ओर से एक गाड़ी आई। संदेह होने पर उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक बैग मिला जिसमें भारी मात्रा में करंसी थी। पुलिस करंसी को कब्जे में लेकर तीन लोगों को डिंग थाना में ले आई। आरोपी की पहचान सिरसा के रहने वाले महेश बंसल के रूप में हुई है। पुलिस ने करंसी की गिनती की तो यह एक करोड़ 10 लाख रुपए थी। पुलिस ने बैग को सील कर दिया है। 

जगीर सिंह ने बताया कि जांच जारी है। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने इस केस के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी 2 बार सिरसा में भारी मात्रा में करंसी मिल चुकी है।

Nisha Bhardwaj