रेलवे में स्टेशन मास्टर की नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे 1942000 रुपए

4/26/2021 9:37:21 AM

यमुनानगर : रेलवे में स्टेशन मास्टर की नौकरी दिलवाने के नाम पर कुछ लोगों ने एक युवती से 1942000 रुपए ठग लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी दंपति सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में अभी आरोपी फरार है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रादौर निवासी किरण कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी रादौर निवासी मुनीष के साथ रोजगार दिलवाने के चलते मुलाकात हुई थी।  आरोपी ने उसे बताया कि उसका रिश्तेदार रेलवे में ऊंचे पद पर नौकरी करता है। वह उसे रेलवे में स्टेशन मास्टर की नौकरी पर लगवा देगा। इस दौरान आरोपी ने उसे अपनी पत्नी स्वाति, रिश्तेदार पंजाब के जिला पटियाला निवासी ननबचा तथा अशोक से मिलवाया।

आरोपियों ने उसे नौकरी दिलवाने के नाम पर कुछ खर्च आने की बात कही। पीड़िता ने बताया कि उसने 3 नवम्बर, 2019 से लेकर 14 जनवरी, 2020 तक आरोपियों को नौकरी दिलवाने के नाम पर 1942000 रुपए दे दिए। आरोपियों ने उसे जल्द ही नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया, मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं दिलवाई। जब उसने आरोपियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ  धारा-420-ए, 406-ए 506 व 120-बी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana