गांव में विकास कार्य न होने से ग्रामीण कर रहे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

5/11/2019 8:59:34 PM

पानीपत (अनिल कुमार): रविवार 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग 100 फीसदी मतदान के लिए हर कोशिश कर रहा है वहीं तरह-तरह तरीके अपना कर लोगों से मतदान की अपील कर रहा हैं। इसी में पानीपत में ऐसा गांव भी जिसके लोग इस चुनाव के बहिष्कार में सड़क पर उतर आए है। मामला पानीपत के शिमला मौलाना गांव का है जहां लोगों लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस फैसले को लेकर गांव के लोगो ने प्रदर्शन भी किया और नारेबाजी की।



गांव के लोगों का कहना है गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है उसके बाद न तो सिस्टम सुनने को तैयार है और न ही जनता का जन प्रतिनिधि सुनने के लिए यहां पर आता। बताया कि गांव में गन्दे पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है जिसकी वजह से गंदा पानी गलियों में फैल जाता। इस समस्या को लेकर गांव के लोग प्रसाशन से लेकर जनता के प्रतिनिधियों से मिल चुके है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उसके बाद अब ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया है। सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में लग गयी। लेकिन गांव वाले किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके चलते प्रसाशन में हड़कंप मचा है।

Naveen Dalal