रेवाड़ी गैंगरेप पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी, खतरे से बाहर

9/16/2018 1:46:29 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता के पूरी टीम ने रिव्यू किया है, अब वे काफी कंफर्टेबल फील कर रही है। उसने खाना पीना भी खाया है और चलने फिरने भी लग गई है। हालाकि वे सदमे में जरुर है जिससे निकलने के लिए उसे अभी समय लगेगा। उसके कई टेस्ट किए गए हैं।

सामने आए रेवाड़ी गैंगरेप के दरिंदों के चेहरे, पुलिस ने रखा है एक लाख का इनाम

वहीं परिजनों के न मिलने देने के अारोप पर डॉक्टर ने कहा कि उन्हें केवल इसलिए नहीं मिलने दिया जा रहा कि कही वे डिप्रेशन में ना चली जाए। पीड़िता के साथ जो घटना घटी है। उसके चलते  वे गंभीर सदमें में हैं। उससे बाहर निकलने में अभी उसे समय लगेगा। 

महिला संगठन सड़कों पर उतरी, कहा- दरिंदों को फंदे पर लटकाओं
प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी के मामले में महिला संगठन में भारी रोष है। विभिन्न महिला संगठनों ने सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि महिला एसएचओ को बर्खासत किया जाए और अारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के बाद फांसी के फंदे पर लटकाया जाए।

Deepak Paul