3 महीने बाद मैनेजमेंट को सौंपी गई रेयान स्कूल की बागडोर

12/22/2017 5:08:47 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): जिला प्रशासन ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बागडोर तीन महीनों के बाद मैनेजमेंट को सौंप दी। 15 सितंबर को प्रद्युम्न के परिजनों से मिलने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूल को तीन महीने के लिए जिला प्रशासन के अंडर कर दिया था। इसके बाद से स्कूल को जिला उपायुक्त की देख-रेख में चलाया जा रहा था। 

उल्लेखनीय है कि भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या हो गई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल को अपने अधीन ले लिया था। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल की देख-रेख के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। अब तीन महीने से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद स्कूल की कमान मैनेजमेंट को सौंपी गई है।