कोरोना वायरस : अब हरियाणा के इस जिले में सड़क पर बिखरे मिले 500-500 के नोट

5/2/2020 5:11:57 PM

कैथल(सुखविंद्र)- कैथल के एक एरिया में 500के नोट बिखरी हुए मिले। नोट मिलने से इलाके में दहशत को माहौल हो गया। हालाकि ये पहली घटना नहीं है क्योकि भारत के कई हिस्सों में कोरोना के भय के चलते नोट मिलने की घटना हुई है क्योंकि नोटों से भी कोरोना का संक्रमण फैलाता है। 

कैथल के कर्णविहार कॉलोनी में 500-500 के काफी नोट बिखरे पड़े थे जो की लगभग 500 मीटर एरिया में बिखरे थे।  वहां रहने वाले लोगों ने कोरोना के भय के चलते नोटों को उठाया नहीं और पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से सभी नोटों को कलेक्ट किया गया और कोरोना की जांच के लिए भेजा गया। 

इससे पहले हरियाणा के चरखी दादरी शहर में भी इस तरह का मामला सामने आया था. जहां शकुंतला भवन के पास एक गली में पांच-पांच सौ रुपये के नोट बिखरे मिले थे।  यहां मिले नोटों की संख्या दो थी. नोट मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नोटों को कब्जे में ले लिया था. ये नोट कहां से आए और किसने फैंके इसके पता नहीं चल पाया था। 

Isha