लाठ जोली में जाटों का बलिदान दिवस, प्रशासन ने लगाई धारा 144 (VIDEO)

2/18/2018 2:43:59 PM

सोनीपत/गोहाना(पवन/सुनील): अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति सोनीपत के लाठ जोली में बलिदान दिवस मनाएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिसमें पूरे जिले में पेरामिल्ट्री फोर्स की 9 कंपनियां तैनात हैं। मुनक नहर पर भी पेरामिल्ट्री की एक कम्पनी तैनात कर दी है। सुरक्षा के मद्देनजर 36 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।



वहीं जाट नेताओं द्वारा भी बलिदान दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जाट नेता व समुदाय के लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले आरक्षण के दौरान मारे गए जाटों की याद में एक हवन करवाया गया। इस कार्यक्रम में जाट नेता यशपाल मलिक भी गोहाना पहुंचेगे।