राजस्थान पुलिस की बर्बरता की शिकार कमलेश से मिलने पहुंची सांसद प्रज्ञा ठाकुर

2/28/2023 8:01:00 PM

नूंह़,(ब्यूरो): जिला नूंह मे सोमवार को मध्य प्रदेश की सांसद प्रज्ञा ठाकुर शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड नूंह में भर्ती राजस्थान पुलिस की बर्बरता की शिकार गौरक्षक श्रीकांत की धर्म पत्नी कमलेश से मिलने के लिए मध्य प्रदेश की सांसद प्रज्ञा ठाकुर मिलने पहुंची। वहां उन्होंने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर श्रीकांत लोहारू हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत की पत्नी कमलेश से उसका दर्द को जाना और और उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उसे आश्वासन दिया कि ऐसा दुस्साहस करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के लिए वह हरियाणा सरकार से मांग करेंगी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

प्रज्ञा ने कहा कि यह श्रीकांत का बच्चा गौरक्षा के लिए शहीद हुआ हैं इसके बाद वे शहीद हसन का मेवाती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर पवन गोयल से भी मिली और कमलेश के स्वास्थ्य के प्रति डायरेक्टर पवन गोयल को बताया की अब कमलेश खतरे से बाहर और धीरे धीरे कमलेश के स्वास्थ्य मे सुधार हो रहा है। आपको बता दे इससे पहले भी हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने भी आकर कमलेश की पीड़ा को सुना है और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के लिए निर्देश पूछा और साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लिया।

 

 

एक बार पूरे इस हत्याकांड के बारे में जानते हैं आपको बता दें कि लोहारू हत्याकांड के आरोप. प्रत्यारोप कुछ लोगों के ऊपर लगते आ रहे हैं ऐसा ही एक आरोप श्रीकांत के ऊपर लगा था जिसे लेकर राजस्थान पुलिस ने 16.17 की रात को श्रीकांत के घर पर दबिश देते हुए बर्बरता करते हुए महिला के साथ मारपीट की जिसके कारण राजस्थान पुलिस ने नियमों को तोडते हुऐ अधिक बर्बरता कमलेश के साथ कर दी जिससे गर्भवती कमलेश को गंभीर चोटें आई जिसके कारण उसे आनन.फानन में शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज जिला भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने उपचार के बाद बताया की गर्भवती महिला के बच्चे को तो हम नहीं बचा सके लेकिन कमलेश को बचाने में डॉक्टर कामयाब रहे हैं जिसके कारण देश प्रदेश के गणमान्य राजनेता मंत्री अध्यक्ष कमलेश से मिलने के लिए आते रहे हैं मध्य प्रदेश की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी उनसे मिलने आए और उनका दर्द जाना तथा ऐसी बार्बरता करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग हरियाणा सरकार से की है ।

 

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi