साध्वी यौन शोषण मामला: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CBI कोर्ट में रामरहीम की पेशी

3/27/2017 4:43:24 PM

पंचकूला (उमंग श्योराण):साध्वी यौन शोषण मामले में आज पंचकूला की विशेष सी.बी.आई. कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। इस सुनवाई में एस.एस.संधू की गवाही करवाए जाने को लेकर आज दोनों पक्षों के वकीलों में बहस पूरी हुई। अगली सुनवाई में 31 मार्च को होगी। 

गौरतलब है कि पंचकूला विशेष सी.बी.आई. कोर्ट में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के यौन शोषण समेत 2 हत्या के मामले चल रहे हैं। गुमनाम पत्र के माध्यम से एक साध्वी ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर यौन शोषण सहित कई अन्य संगीन आरोप लगाए थे। तब उच्च न्यायालय ने पत्र का संज्ञान लेते हुए सितम्बर 2002 को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सी.बी.आई. ने जांच में उक्त तथ्यों को सही पाया और डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष 31 जुलाई, 2007 में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। डेरा प्रमुख को उक्त मामले में अदालत से जमानत तो मिल गई, परंतु पिछले लम्बे समय से मामला पंचकुला की सी.बी.आई. अदालत में चल रहा है।