CBI कोर्ट पहुंची बम निरोधक टीम, डेरा प्रमुख पर फैसले से पहले चप्पे चप्पे की जांच

8/20/2017 12:00:40 PM

पंचकूला (उमंग श्योराण):डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला सी.बी.आई. कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी और मामले में कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। CBI कोर्ट के फैसले से पहले ही बम निरोधक टीम वहां पहुंच गई है, जहां वे चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच चुके है।

कोई भी अप्रिय घटना न हो उसके लिए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पंचकूला में धारा 144 लागू लगा दी गई है। बता दें, 25 अगस्त को बाबा राम रहीम सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। पंचकूला के डी.सी.पी. अशोक कुमार ने कल जानकारी देते हुए कहा था कि स्थिति से निपटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी।

उधर, राज्य के अन्य हिस्सों में भी डेरा समर्थक अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं।