साध्वी यौन शोषण मामलाः राम रहीम पर फैसला 25 को

8/17/2017 4:42:30 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण):सी.बी.आई. की विशेष अदालत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौन शोषण मामले में आज सुनवाई हुई। जहां दोनों वकीलों की बहस के बाद मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी। वहीं आज राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होना था लेकिन वे नहीं आए। जिसके बाद उन्हें 25 अगस्त को व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में पेश हेने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य का हवाला देकर गुरमीत राम रहीम अदालत में पेश नहीं हुए। 

उल्लेखनीय है कि यौन शोषण का शिकार हुई एक साध्वी ने गुमनाम पत्र लिखकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से शिकायत की थी। पत्र पर संज्ञान लेते हुए सितम्बर 2002 को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने जांच में उक्त तथ्यों को सही पाया और डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष 31 जुलाई 2007 में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। डेरा प्रमुख को उक्त मामले में अदालत से जमानत तो मिल गई परंतु पिछले लम्बे समय से मामला पंचकुला की सीबीआई अदालत में चल रहा है।