साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को आएगा बड़ा फैसला, धारा 144 लागू

8/19/2017 4:11:29 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रामरहीम साध्वी यौन शोषण मामले में सी.बी.आई. कोर्ट में 25 अगस्त को बडा फैसला आएगा, जिसके चलते पंचकूला में धारा 144 लागू लगा दी गई है। ये जानकारी पंचकूला के डी.सी.पी. अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी। उधर, राज्य के अन्य हिस्सों में भी डेरा समर्थक अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं। सिरसा में डेरा समर्थकों ने सड़क पर मार्च निकाला। 

डेरा समर्थक ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न जिलों से समर्थक बाबा जी की पेशी के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि वह लोग गुरु के लिए मरेंगे और मिटेंगे भी। बाबा राम रहीम पर झूठे मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। डी.सी.पी. पंचकूला ने कहा कि आज सी.बी.आई. कोर्ट में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या का मामला लगा था और भारी संख्या में डेरा समर्थक पहुंचे हुए थे।