हरियाणा में केसर उगाने वाले किसान परेशान, 2 महीने से फसल काटकर बेचने का कर रहे इंतजार

5/16/2020 5:48:46 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी)-  देश में चल रहे लॉकडाउन से हर वर्ग प्रभावित है और किसान भी इससे अछूते नहीं हैं  हालांकि गेहूं और सरसों की फसल उगाने वाले किसानों की फसल फिर भी बिक चुकी है लेकिन कश्मीर में उगने वाले केसर को फरीदाबाद में उगाने वाले किसान के परिवार इन दिनों बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल    केसर की फसल सरकार नहीं खरीदती और लॉकडाउन की वजह से वह बाजार जा नहीं पा रहे हैं जिस कारण उनकी आर्थिक हालत कमजोर हो चुकी है। 

केसर से कश्मीर का कनेक्शन सभी जानते हैं कि केसर देश में सिर्फ कश्मीर में ही उगता है, लेकिन इस सोच से विपरीत फरीदाबाद के किसान ने केसर की फसल की पैदावार कर आसपास के इलाके के किसानों के लिए एक नई फसल उगाने के रास्ता तो खोल दिया लेकिन लॉकडाउन के चलते यह किसान परिवार खुद परेशान हो गया है। इनका कहना है कि फसल काटे दो महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन उनकी फसल नहीं बिक पाई है। किसान परिवार के मुताबिक उन्होंने डेढ़ बीघा जमीन में केसर की फसल उगाई थी और इस पर करीब ₹50,000 खर्च हुआ अबे इस इंतजार में हैं कि कब लॉक डाउन खोलें और वह दिल्ली जाकर अपनी फसल बेचकर कुछ मुनाफा कमा पाएं।
 

Isha