जरूरतमंद छात्रों को साईं फाउंडेशन ने वितरित की किताबें, वर्दी

4/3/2024 2:43:17 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): हाल ही में जारी हुए परीक्षा परिणाम में छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। शहीद मेजर विनोद राणा सीनियर सैकेंडरी स्कूल बजघेड़ा में जारी हुए परीक्षा परिणाम के दौरान प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय आने वाले छात्रों को साईं फाउंडेशन ने प्रोत्साहित किया है। साईं फाउंडेशन की तरफ से ऐसे छात्रों को किताबें, वर्दी और जूते भी वितरित किए हैं। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

साईं फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि इन दिनों स्कूलों में प्रवेश उत्सव चल रहा है। ऐसे में छात्रों को किताबें, वर्दी, जूते सहित शिक्षा से संबंधित अन्य जरूरी सामान की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए नवीं से 11वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले छात्रों को संस्था की तरफ से वर्दी, जूते और किताबें दी गई। इस दौरान छात्रों को प्रोत्साहित कर इसी तरह से पढ़ाई में बेहतर परिणाम लाने के लिए कहा गया। 

 

इस अवसर पर साईं फाउंडेशन संस्था की तरफ से राकेश राणा, राजेंद्र ठेकेदार, जयदीप राणा, ललित गांव बजघेड़ा से सुखबीर कटारिया, पंडित कृष्ण दत्त, सत्यनारायण, होशियार सिंह, समय सिंह, सतबीर नंबरदार, महावीर, ओमवीर, राम चंदर, रमेश, जयबीर, श्रीभगवान, जगबीर राणा, अजीत सिंह, सागर, निशांत सहित स्कूल की ओर से प्रिंसिपल चंचल, गीता, सुदेश, सुनीता राणा, प्रीति, गीता, विनीत सेतिया, अंजू रानी, रेखा, आशुतोष मुदगिल, हेमलता मीनू रानी, रेखा, ओमपाल आदि मौजूद रहे।

Content Editor

Pawan Kumar Sethi