ग्रामीणों का फैसला, गांव में नहीं घुसने देंगे प्राइवेट बस, चुनावों का करेगे बहिष्कार

10/22/2018 9:34:29 AM

टोहाना(सुशील सिंगला): सरकार की बेरूखी के बाद कर्मचारी संगठन गांवो के बीच समर्थन के लिए पहुंचे है। वही गावों से भी ग्राम पंचायत पर संगठन धरना स्थल पर समर्थन के लिए जुटने शुरू हो गए है। जिसमें टोहाना के गांव पिरथला से जीव रक्षा दल के सदस्यों ने धरना स्थल पर पहुच कर अपना तन-मन-धन से सहयोग करने की बात कही उनकी तरफ से रोहताश ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वो पुरी तरह से रोडवेज कर्मियों के साथ है। 

उन्होनें युवाओं से भी आहवान किया कि एक घर का चुल्हा बुझाकर दूसरे घर का चुल्हा जलाना कहीं भी जायज नहीं है। इसलिए युवा सरकार के झासे में आकर कोई भी फार्म रोडवेज का अब भरवाया जा रहा फार्म ना भरे। उन्होनें ऐलान कर दिया है कि अगर गांव में कोई बस आएगी वो हरियाणा रोडवेज की ही आएगी। किसी भी नीजी बस को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होनें स्पष्ट रूप से चेताया कि अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो आने वाले चुनावों में एक भी वोट नहीं डलेगा। चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। जिसमें पूरा गांव सहयोग करेगा। 
 

Rakhi Yadav