फिर गर्माया पहलवानों का मुद्दा: बृजभूषण के खिलाफ रण में कूदे साक्षी और बजरंग, कहा- ''जेल जाने से पहले बौखलाना नहीं चाहिए''

12/1/2023 9:49:32 AM

चंडीगढ़ : बृजभूषण शरण सिंह और देश के नामी पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक के बीच फिर से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है। बृजभूषण ने एक इंटरव्यू के दौरान पहलवानों पर कई तंज कसे और आरोप भी जड़े। वहीं बृजभूषण पर पलटवार करते हुए बजरंग और साक्षी ने कहा कि जेल जाने से पहले इतना बौखलाना नहीं चाहिए बृजभूषण शरण सिंह।

वहीं एक चैनल को दिए इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की गई। जिसमें बृजभूषण कह रहे हैं कि मेरे ऊपर जिन्होंने आरोप लगाए थे, अब जाकर हरियाणा में देखो कि उनकी कितनी इज्जत है। उन्हें कोई बुलाता नहीं है। उनके फॉलोअर्स घट गए। किसी कार्यक्रम में जाते थे तो 5 लाख से उनकी विदाई होती थी।  लेकिन आज किसी कार्यक्रम में बुलाई नहीं जाते। मुझे तो हरियाणा से बुलावा आता है, हर जगह से बुलावा आता है, हम जाते भी है। हमारी नहीं, बल्कि उनकी घटी है। क्योंकि मैंने फेस किया। जो मीडिया लगभग 7 दिन तक मेरे खिलाफ थी, वह मीडिया भी पलट गई। वह मीडिया भी उन खिलाड़ियों से सबूत मांगने लगे।

इस देश का दुर्भाग्य यह है कि सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में है जो सेक्सुअल हरसमेंट की सर्वाइवर्स का खुलेआम ऐसे मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. यह ऐसे अपना गुणगान कर रहा है जैसे स्वतंत्रता सेनानी हो. हरियाणा में जनता के बीच गये तो जनता आप जवाब दे देगी. एकबार एलान करके लोगों के बीच में आओ तो सही.… https://t.co/JjYZdGYFZX

— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) November 30, 2023



बजरंग और साक्षी ने दिया यह जबाब

ट्वीट कर बजरंग और साक्षी ने जबाव दिया कि इस देश का दुर्भाग्य यह है कि सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में है जो सेक्शुअल हैरेसमेंट की सर्वाइवर्स का खुलेआम ऐसे मजाक उड़ा रहे हैं। यह ऐसे अपना गुणगान कर रहा है जैसे स्वतंत्रता सेनानी हो। हरियाणा में जनता के बीच गए तो जनता खुद जवाब दे देगी। एक बार ऐलान करके लोगों के बीच में आओ तो सही। खैर, जेल जाने से पहले इतना बौखलाना नहीं चाहिए बृजभूषण सिंह।

इस देश का दुर्भाग्य यह है कि सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में है जो सेक्सुअल हरसमेंट की सर्वाइवर्स का खुलेआम ऐसे मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. यह ऐसे अपना गुणगान कर रहा है जैसे स्वतंत्रता सेनानी हो. हरियाणा में जनता के बीच गये तो जनता आप जवाब दे देगी. एकबार एलान करके लोगों के बीच में आओ तो सही.… https://t.co/b5EAm3VgyL

— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) November 30, 2023


बृजभूषण ने कसा तंज

18 जनवरी को धरने पर बैठे इसके बाद ब्रेक आया। खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी में मैंने एक ऑडियो क्लिप जमा किया है। इस ऑडियो में एक सज्जन कह रहे हैं कि कोई लड़की का इंतजाम करो। पैसा देने की बात करते हैं। करीब 4 महीने बाद वही लोग खोज करके नई तैयारी के साथ फिर आए। इस बार में लड़कियां लेकर आए। लड़कियां नहीं मिली, तो अपनी पत्नी और साली लेकर आ गए। न फोटो, न वीडियो, न ऑडियो और न टेलीफोन का कोई रिकॉर्ड। बस फांसी दे दो।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana