साक्षी मलिक के कोच को नहीं मिली इनामी राशि, डमी चेक देकर भूली हरियाणा सरकार

1/16/2017 4:43:43 PM

सोनीपत: साक्षी मलिक पर सरकार ने भले ही इनामों की बरसात कर दी हो, परन्तु उनके कोच को अभी तक ईनामी राशि नहीं मिली है। सरकार उनको 10-10 लाख रुपए के डमी चेक देकर भूल गई है। आपको बता दें कि यह डमी चेक ही दोनों कोच के घरों में रखे हुए हैं जो खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उनको दिए थे। सरकार ऐसा उस हालात में कर रही है, जब कोच को केंद्र समेत अन्य सरकार सम्मानित कर चुकी है। साक्षी मलिक के रियो ओलंपिक में मेडल जीतकर वापस लौटने पर बहादुरगढ़ में सम्मान समारोह रखा गया था, जहां सीएम खट्टर के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हुए थे। वहां सीएम ने साक्षी को ढाई करोड़ रुपए का डमी चेक सौंपा था तो उनके दोनों कोच कुलदीप मलिक व मनदीप सिंह को भी 10-10 लाख रुपए के डमी चेक दिए गए थे। 

साक्षी ने पहले मनदीप व ईश्वर दहिया के लिए अपना शपथ पत्र दे दिया क्योंकि ईश्वर दहिया ने ही साक्षी को कुश्ती का क, ख, ग सिखाया है और वह साक्षी के 10 साल तक कोच रहे। वहीं, उसके बाद साक्षी ने दूसरे शपथ पत्र में कुलदीप मलिक का नाम दिया, जिसमें कहा गया कि वह उसके नेशनल कोच हैं और वह भी इनाम के हकदार हैं। इसके बावजूद भी अभी तक किसी कोच को सरकार की ओर से इनामी राशि नहीं दी गई है।