अतिथि शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन, तीन सदस्यीय समिति गठित

9/10/2021 10:21:15 AM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के साढ़े तेरह हजार अतिथि शिक्षकों के वेतन में सरकार और वृद्धि करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। साथ ही अधिकारियों को 30 अक्तूबर तक इनके सेवा नियम बनाने का निर्देश दिया है।

वेतन निर्धारण के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जे. गणेशन और मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह शामिल हैं। प्रदेश सरकार दिवाली से पहले इन शिक्षकों को बड़ी सौगात दे सकती है। पहली जुलाई 2021 से डीए में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी होने पर पीजीटी अतिथि शिक्षकों को 43473 रुपये, टीजीटी व भाषा अध्यापकों को 36144 व जेबीटी को 31324 रुपये मासिक मानदेय मिल रहा है।

Content Writer

Isha