2 साल का बोनस और 1 महीने का वेतन सरकार को भेजेंगे रोडवेज कर्मी

10/23/2018 12:15:49 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा रोडवेज डिपू के कर्मचारियों ने आज 650 एफिडेविट बनवाये है। जिसमें वो सरकार को अपने 2 साल का बोनस और 1 महीने का वेतन देने की पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास नई बसें खरीदने के पैसे नहीं है लेकिन सरकार के पास गीता जयंती और सरकार की उपलब्धि दिखाने के लिए विज्ञापन देने के लिए पैसे है। 

मीडिया से बातचीत करते हुए रोडवेज यूनियन नेता मदन लाल खोथ ने बताया कि रोडवेज के अधिकारी रोडवेज के घाटे के बारे में बयान दे रहे है जबकि स्थिति ऐसे नहीं है। उन्होंने कहा कि रोडवेज के अधिकारी सरकार और जनता को गुमराह कर रहे है।  आज रोडवेज कर्मी अपना वेतन बढ़ाने के लिए हड़ताल नहीं कर रहे बल्कि नई बसों की मांग जनता को सुविधा देने के लिए कर रहे है।

उन्होंने कहा कि सिरसा डिपू के 650 कर्मियों ने अपना 2 साल का बोनस और 1 महीने का वेतन देने के लिए एफिडेविट दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार गीता जयंती और अपनी उपलब्धि के नाम पर पैसा विज्ञापन पर बर्बाद कर रही है। सरकार भी एक एफिडेविट दें कि रोडवेज कर्मी द्वारा दिए जाने वाले पैसों से बसें खरीदकर रोडवेज को सौपेगी। 
 

Rakhi Yadav