लॉकडाउन में ''लाल परी'' की बिक्री पर अंकुश लगाने में प्रशासन हुआ फेल, धड़ल्ले से बिक रही शराब

5/7/2021 4:00:24 PM

पानीपत(सचिन):  प्रदेश में जहां कोरोना काल में खाने -पीने ,दवा व् अन्य सामने की कालाबाजारी से लोग अपनी जेब भर रहे है।  वंही सरकार द्वारा लॉकडाउन में अत्यंत आवश्यक सामान के अलावा सभी दुकानें स्टोरों ,होटलों के साथ बाजारों को भी बंद किया है।  ऐसे में सरकार के शराब के ठेकों के बंद करने के आदेश के बाद भी शराब ठेके संचालको द्वारा शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। 

पानीपत प्रशासन  हालांकि दावे किए जा रहा है कि पुलिस मुस्तैद है और किसी को भी ठेके खोलने की इजाजत नहीं। लेकिन शहर के हर चौंक चोराहे पर शराब खरीदने वाले खुले आम शराब के ठेको पर लाइन लगाए खड़े है। ऐसे में लोगो में भी नाराजगी है जंहा सभी व्यापार बंद है ऐसे में इन शराब के कालाबाजारियों पर अंकुश कौन लगाएगा। पानीपत में तस्वीरों ने पानीपत प्रसाशन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। 

इस संबंध में डीएसपी सतीश वत्स ने कहा की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार लोकडाउन में सख्ती बरती जा रही है। किसी भी ठेके से शराब नहीं बेचने दी जाएगी। उन्होंने कहा किअगर  कोई ऐसा करता पाया जायेगा तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही अमल में ले जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha