करनाल में बनी मस्ती माल्टा शराब के इस बैच नंबर की बिक्री पर रोक, सैंपल भेजे लैब
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 12:03 PM (IST)
भिवानी: जिले के गांव जाटू लोहारी में बुधवार को शराब के सेवन से एक युवक की मौत व 5 लोगों की गंभीर हालत के बाद शराब ठेके को सील कर दिया। वहीं जिस मस्ती माल्टा के 1807 नंबर बैच की शराब पी थी उसको भी जिले भर के शराब ठेकों पर बिक्री के लिए बैन कर दिया है। पुलिस जांच अनुसार यह शराब पिकाडली जिला करनाल से लाई गई थी। इसकी मैन्यूफैक्चरिंग तिथि 7 जनवरी है।
यहां बता दें कि बुधवार को गांव जाटू लोहारी के शराब ठेके पर शराब पीते-पीते 6 लोग बेहोश हो गए थे जिनमें 32 साल के युवक ने दम तोड़ दिया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने करनाल से भिवानी पहुंचे पूरे शराब के बैच 1807 की बिक्री पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। इस बैच की शराब की कैमिकल रिपोर्ट जांची जा रही है। शराब के सैंपल लेकर जिला आबकारी विभाग भी खुद जांच कर रहा है।
इस बारे डी.ई.टी.सी. अजय सरोहा ने बताया कि जिस शराब को संदिग्ध माना जा रहा है वह करनाल के गांव पिकाडली डिस्टलरी में 7 जनवरी को तैयार होने के बाद जिले के शराब ठेकों पर पहुंच गई थी। उसके सैंपल लेकर विभाग अपने स्तर पर जिले में ही कैमिकल परीक्षण करवा रहा है।
2 से 3 दिन में इसकी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच जाएगी। वहीं सी.एम.ओ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जो 5 लोग अस्पताल में भर्ती थे उनमें से 4 को छुट्टी मिल चुकी है और 1 का उपचार चल रहा है। बवानीखेड़ा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल से शराब की 4 खाली बोतल मिली थीं। शराब के सैंपल भी लिए गए हैं। उस बैच में करनाल से जितनी भी शराब आई थी उसको सील कर दिया है।