...और अपनों से मिला सलमान(VIDEO)

9/12/2018 10:31:39 PM

पानीपत(अनिल कुमार): स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम ने पानीपत के एक परिवार को पानीपत पुलिस के सहयोग से सलमान को उसके परिवार से मिला दिया। बता दें कि यह बच्चा 2018 फरवरी से गायब था। इसका कोई रिकॉर्ड भी था जब काउंसलिंग करवाई गई तो बार-बार यह बच्चा पानीपत का जिक्र करता था। मुस्लिम नाम होने की वजह से इसको पानीपत में कई जगह घुमाया गया कई मस्जिदों में उसके बाद कलंदर पीर शाह दरगाह पर ले जाया गया, जहां पर उसके नाना ने उसे पहचान लिया।



जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद इसरार मंसूरी जो दरगाह शाह कलंदर पर प्रसाद की दुकान करते हैं पिछले कई महीनों से उसका दोता गायब था। कल सलमान के बड़े खुशी का दिन था, जब पंचुकला क्राइम ब्रांच ने उसको ढूंढ कर उसके नाना के सुपर्द कर दिया। क्राइम ब्रांच कलन्दर शाह की दरगाह पर बच्चे को लेकर पहुंचा तो नाना ने उसको पहचान लिया और बच्चे को गोद में उठा लिया और बच्चे ने भी अपने नाना को पहचान लिया मोहम्मद इसरार मंसूरी ने पंचकूला स्टेट क्राइम ब्रांच का धन्यवाद किया। 

Shivam