शिक्षकों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल, “सल्यूट टीचर्स अवार्ड 2025” का लोगो लॉन्च
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:56 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित “सल्यूट टीचर्स अवार्ड 2025” का लोगो हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार प्रवीण अत्रे ने अनावरण किया। इस अवसर पर अत्रे ने कहा कि यह पहल शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को नई पहचान देगी और शिक्षा क्षेत्र में प्रेरणा का कार्य करेगी। उन्होंने कहा, “शिक्षक केवल पाठ्यक्रम ही नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। यदि समाज को सशक्त और समृद्ध बनाना है तो सबसे पहले शिक्षकों के योगदान को मान्यता और सम्मान देना होगा।”
मुख्य समारोह 14 सितंबर 2025 को होटल माउंटव्यू, सेक्टर-10, चंडीगढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर परवीन अत्रि मुख्य अतिथि होंगे, समारोह की विशेष आकर्षण रहेंगे प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. नवनीत अरोड़ा (प्रोफेसर, आईआईटी रुड़की एवं मानद निदेशक, बेटर लाइफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट)। ट्रू सोल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष जीवन कुमार रत्ता ने बताया कि इस बार देशभर से 1866 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 100 श्रेष्ठ शिक्षकों, प्राचार्यों और शिक्षा विशेषज्ञों का चयन सम्मान के लिए किया गया है। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि उन शिक्षकों के प्रति आभार और कृतज्ञता का प्रतीक है जिन्होंने समाज को शिक्षित करने में अपना जीवन समर्पित किया है।”
समारोह के दौरान यह घोषणा भी की गई कि लोक कला दर्पण संस्था द्वारा हिंद समाचार समूह के संस्थापक लाला जगत नारायण की स्मृति में दो शिक्षकों को ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षाविद, समाजसेवी और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शिक्षा जगत के जानकारों का मानना है कि “सल्यूट टीचर्स अवार्ड 2025” देश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली सम्मान समारोह साबित होगा, जो शिक्षकों के योगदान को सराहने और शिक्षा को समाज में सर्वोच्च स्थान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।