जज्बे को सलाम, सोशल मीडिया पर सूचना मिली तो तैयार हो गए रक्तदान को

4/2/2020 12:27:48 PM

हिसार (ब्यूरो) : समाज मे कुछ ऐसे भी लोग है जो कठिन समय में भी दूसरों की जिंदगी में बारे में पहले सोचते हैं। बात हो रही है उन रक्तदाताओं के जज्बे कि जो अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार 3 दिन से सोशल डिस्टैंस का ख्याल रखते हुए हिसार के सामान्य अस्पताल व प्राइवेट ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व सीरियस मरीजों की मदद के लिए पहुंच रहे हैं।

सामाजिक संस्था द इन्सपायर इंडिया ने इस मुश्किल घड़ी में यह बीड़ा उठाया और सोशल मीडिया व अन्य साधनों से समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करना शुरू किया और लगातार 4 दिन से संस्था समाज के लोगों को प्रेरित कर रही है। संस्था के अध्यक्ष विनेश नागपाल ने बताया कि अब तक 50 के करीब रक्तदाताओं को ब्लड बैंक में भेज चुकी है और इसके अलावा एमरजैंसी के लिए भी रक्तदाताओं को तैयार कर रही है। 

Isha