बरसात के कारण समालखा शहर पूरी तरह डूबा, दो दिन में हुई 61 एमएम बारिश

7/15/2021 2:07:59 PM

पानीपत(सचिन): पानीपत में मानसून की पहली तेज बारिश में समालखा शहर पूरी तरह डूब गया। इसके साथ ही जलभराव के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग चुकी है । वहीं बीते दो दिन में लगातार 61 एमएम बारिश दर्ज की गई । अनाज मंडी गेट के सामने पानी भर जाने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है । वहीं पानी की निकासी ना होने के कारण आने जाने वालों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । 

समालखा स्थानीय निवसियों व दुकानदारो ने  बताया की जलभराव के कारण ई रिक्शा पलट गया जिसमें बैठी 3 महिलाओं को गहरी चोटें आई है । उन्होंने बताया कि पानी की निकासी ना होने के कारण सुबह यहां एक ट्रक भी पलट गया था,जिसमें एक महिला की टांग टूट गई थी । वहीं प्रशासन का इस की ओर कोई ध्यान नहीं है ।  बहरहाल मानसून ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं हाईवे और सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान भी नजर आ रहे हैं, लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन केवल सफाईयां देता ही नजर आता है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)





 

Content Writer

Isha