हम ऐसे काम करेंगे कि खेलों में दूसरे राज्य हमें फॉलो करें: संदीप सिंह

11/16/2019 7:53:05 PM

चंडीगढ़ (धरणी): मनोहर सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि हरियाणा में जितने भी खिलाड़ी हैं, उनमें से 70 से 80 प्रतिशत ग्रामीण अंचल से हैं। खेल जगत में छोटी आयु से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण उनके मनपसंद खेल में मिले तो निसंदेह सकरात्मक परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि उनका भी यह प्रयास रहेगा, ताईक्वांडो जैसी गेम्स को ऊपर लाने का प्रयास होगा।

सिंह ने कहा कि रेसलिंग, बॉक्सिंग, कबड्डी जो नंबर एक हैं, इनके साथ साथ अन्य खेलों को लेकर हरियाणा को खेलों में रॉक मॉडल बनाने का प्रयास होगा। ग्राउंड लेबल, ग्रास रुट से लेकर प्रो एथलीट तक काम शुरू करेंगे। वह खुद भी हॉकी टीम में भारत के कप्तान रहे हैं, खिलाडियों को शुरूआत में क्या जरूरतें हैं उन्हें पता है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे काम करेंगे कि दूसरे राज्य खेलों में हमें फॉलों करेंगे। विजेता खिलाडिय़ों के पिछली मनोहर पारी में उत्पन्न इनामी विवाद पर उन्होंने कहा इस पर मुख्यमंत्री से चर्चा करके सब ठीक करेंगे।

Shivam