हरियाणा में उठा रेतीला तूफान, 60Km तक दिखा असर...डर के मारे सहमे लोग

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 07:28 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में उठे धूल के तूफान ने राजस्थान बॉर्डर से लकेर दिल्ली एनसीआर तक के क्षेत्र के लोगों को डरा दिया। भिवानी के सिवानी में बवंडर सरीखे रेत के इस तूफाना की वीडियो वायरल हो रहा है। रेतीले तूफान का आगे का हिस्सा एक चौड़ी या ऊंची दीवार जैसा दिखाी दे रहा था। ये रेतीला तूफान बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेत के उठे गुबार ने घरों की छतों को भी नीचे छोड़ दिया।

 

रेत का ये तूफान बुधवार शाम को भिवानी जिले के राजस्थान और हिसार के बॉर्डर से सटे सिवानी मंडी में दिखाई दिया। इसका प्रभाव 60km क्षेत्र में देखा गया। ये रेतीला तूफान देखते ही देखते राजस्थान बॉर्डर की ओर से सिवानी कस्बे की तरफ बढ़ा।

  
रेत इतनी ऊंचाई तक पहुंचा कि घर पर उपरी मंजिलें भी छोटी पड़ गए। हालांकि तूफान की रफ्तार कम होने से नुकसान की कोई बड़ी सूचना नहीं मिली। धूलभरी आंधी के चलते 200 मीटर की दूरी में ज्यादा कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। चारों तरफ रेत ही रेत हो गई। ऐसे में राहगीरों आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static