सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई कोरोना होने की अशंका

4/12/2020 4:43:53 PM

पलवल (गुरूदत्ता)- पलवल नगर परिषद में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। सफाई कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों के साथ मिलकर  पुलिस और  स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की करते हुए कोविड-19 के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की गई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सफाई  कर्मचारी मोंटी पुत्र राजू के रूप में हुई। 

 जानकारी के अनुसार पलवल नगर परिषद में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाई कर्मचारी की डयूटी करते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । कर्मचारी  यूनियनों के नेता इस मौत को कोरोना के तहत हुई मौत बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ₹3000000 के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

आउटसोर्सिंग पर काम करा रहे ठेकेदार ने कर्मचारी की मौत का कारण टीबी बताया है जिसे मृतक के भाई ने सिरे से नकार दिया है।। डीएसपी ने कहा कि मृतक के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए गए हैं । आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।


 

Isha