पार्षद ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को दी गाली, विरोध में सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 08:53 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  पार्षद द्वारा सेनेटरी इंस्पेक्टर को गाली देना पूरे नगर परिषद के नागरिकों को भारी पड़ गया। पार्षद द्वारा गाली-गलौच करने पर सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले। सुबह से दोपहर तक सभी सफाई कर्मचारी नगर परिषद कार्यायल के सामने धरने पर बैठे रहे। सफाई कर्मचारियों की मांग थी कि पार्षद उनसे माफी मांगें।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

 

सेनेटरी इंस्पेक्टर अंकुर कुमार का आरोप है कि गांव नरहेड़ा से वार्ड 12 के पार्षद कुलदीप चाैहान ने उन्हें सफाई कर्मचारी को बदलने की कहने पर ही गाली दे दी। उनके अनुसार उनके पास वार्ड 11 की पार्षद का फोन आया और एक सफाई कर्मचारी को उनके वार्ड से बदलने की बात कही। इस पर उन्होंने सफाई कर्मचारी को दूसरी जगह बदलने को कहा था। कुलदीप चौहान के पास जब इस बात की सूचना दी गई तो उन्होंने उसे गाली देते हुए कहा कि तू कौन होता है सफाई कर्मचारी को बदलने वाला। गुस्से में पार्षद उन्हें अश्लील गाली दे दी।

 

 

गाली गलौच की बात पर सभी सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर काम बंद कर दिया और कार्यायल के सामने एकत्रित हो गए। बाद में एक एक कर कूड़े से भरे वाहन भी कार्यायल के सामने लाकर कर्मचारियों ने खड़े कर दिए। वहीं कर्मचारियों आरोपी पार्षद के खिलाफ नारेबाजी भी की और कहा कि जब तक माफी नहीं मांगी जाएगी काम बंद रहेगा। घटना की सूचना मिलते ही नगरपरिषद पटौदी जाटौलीमंडी के अधिकारियों और दूसरे पार्षदों ने मामले को संभाला और सफाई कर्मचारियों ने बात की। बताया जाता है कि पार्षद कुलदीप किसी काम से कस्बे से बाहर हैं इसलिए उन्होंने अन्य पार्षदों से माध्यम से सफाई कर्मचारियों को आश्वासन किया है कि वो आज बुधवार को आकर माफी मांगेंगे। वहीं अंकुर कुमार का कहना है कि अगर पार्षद ने माफी नहीं मांगी तो वो तथा उनके सभी सफाई कर्मचारी साथी हड़ताल पर रहेंगें। मंगलवार को अधिकारियों के आश्वासन पर दोपहर बार कुछ देर के लिए सफाई कर्मचारियों ने काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static