ग्रामीण सफाई कर्मी कल से डालेंगे देवेंद्र बबली के आवास पर पड़ाव, मांगे नहीं मानी गई तो मनाएंगे काली दिवाली

10/30/2023 9:08:13 PM

टोहाना (सुशील सिंग्ला) : पिछले 21 दिनों से पंचायत कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोश देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ग्रामीण सफाई कर्मचारी मंगलवार 31 अक्टूबर को पंचायत मंत्री के गांव बिढाई खेड़ा में उनके निवास पर 24 घंटे तक का पड़ाव डालने का ऐलान कर चुके हैं। कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे काले दशहरे की तरह काली दीवाली मनाने का काम करेंगे। इस पड़ाव में फतेहाबाद, सिरसा, जींद, हिसार, कैथल सहित अनेक जिला के कर्मचारी भाग लेंगे। 

ब्लॉक प्रधान ने बताया कि सफाई कर्मचारी पिछले 21 दिनो से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते 31 अक्टूबर को पंचायत मंत्री के आवास पर दिन रात का पड़ाव किया जाएगा। उनकी मांगों को सरकार ने नहीं माना तो वे काली दीवाली मनाने का काम करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail