कोरोना काल पर संस्कृत के टीचर ने लिखी कविता, पढ़ कर सुनाई तो हुई वायरल

5/9/2020 4:39:39 PM

टोहाना (सुशील सिंगला): इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। कोरोना की इस लड़ाई में आम लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। यदि लोग जागरूक नहीं होंगे तो कोरोना वायरस से मुक्ति मिलना असंभव हो जाएगा। ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा के एक संस्कृत पढ़ाने वाले टीचर ने कविता लिखी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

हरियाणा के जिला फतेहाबाद, उपमंडल टोहाना के गांव कन्हड़ी स्थित आरोही स्कूल के संस्कृत अध्यापक प्रवक्ता डॉ. चमनलाल शास्त्री ने कोरोना काल को लेकर कविता लिखी  है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कविता में डॉ चमन शास्त्री लोगों को घर मे रहने व मास्क लगाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

कविता में डॉ चमन लोगों को समझा रहे हैं पहले जानवरों को पिंजरे में रखा जाता था, अब इंसान स्वयं घरों में कैद हो गया है। जो पैसा पैसा करता था हर समय आज परिवार के संग हो गया है। यह कविता इतनी खूबसूरत है जिसे सुनकर हर कोई पसंद कर रहा है।

Shivam