पहलवानों की नई पौध करूंगा तैयार, फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं: योगेश्वर

6/19/2017 7:56:40 AM

गोहाना (अरोड़ा):ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उनका अगला लक्ष्य अगले साल इंडोनेशिया में होने वाले एशियन खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है। उन्होंने कुश्ती को फिटनैस का खेल बताया। वह शहर में एन.जी.ओ. आसरा के नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र के शुभारम्भ पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल घुटने की चोट से परेशान हूं। चोट से उबरने के साथ फिटनैस पर ध्यान दे रहा हूं। वे इन दिनों गांव बलि ब्राह्मणान् स्थित अपनी अकादमी में रोजाना हल्का अभ्यास करते हैं। 

उन्होंने कहा कि कुश्ती में फिटनैस सबसे जरूरी है, जिस पर मैं ध्यान दे रहा हूं। संन्यास लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान अगले साल होने वाले एशियन खेलों की तरफ है। मैं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहता हूं। संन्यास लेने के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं सोचा है। जब भी संन्यास लूंगा आपको पता चल जाएगा। मेरा जीवन कुश्ती को समर्पित है। संन्यास के बाद भी कुश्ती से जुड़ा रहूंगा और अपनी अकादमी में देश के लिए पहलवानों की नई पौध तैयार करूंगा। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे नशे से दूर रहें और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें।