संत के स्वास्थ्य में सुधार नहीं, बदलनी पड़ी चंडीगढ़ कूच तारीख

7/12/2017 10:11:45 AM

रोहतक:संत गोपालदास के स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते मंगलवार को गौभक्तों को चंडीगढ़ कूच की तारीख में बदलाव करना पड़ा। गौभक्तों ने बताया कि संत का स्वास्थ्य गंभीर बना हुआ है और सरकार मामले में कोई प्रयास नहीं कर रही है। इसी के चलते अब 17 जुलाई को चंडीगढ़ कूच कर दया धर्म व भाजपा की अर्थी निकालने की बात कही है। संत का अनशन मंगलवार को 40वें दिन में प्रवेश कर गया। मंगलवार को शाम के समय संत के समर्थकों ने प्रैस कांफ्रैंस करने की बात कही लेकिन अज्ञात कारण के चलते उसे कैंसिल कर दिया गया। 

संत गोपालदास से जल्द मिलेंगे अन्ना हजारे
वहीं दूसरी तरफ अन्ना हजारे की टीम से भी संत के आंदोलन को पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है। भारत का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन जय हिंद मंच संत गोपालदास के समर्थन में आया है। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के युवाध्यक्ष अन्ना हजारे के शिष्य नवीन जयहिंद ने कहा कि बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि लगातार 40 दिन से भारत का एक संत गोपालदास गौ माता की रक्षा को लेकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने उनका अनशन नहीं खुलवाया तो सरकार बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। जल्द ही अन्ना हजारे की भी संत के समर्थन में पहुंचने की संभावना है।