सपना चौधरी के कार्यक्रम में हुई पुलिस-पब्लिक की धक्कामुक्की (VIDEO)

2/19/2018 9:55:38 PM

कैथल(जोगिन्दर कुण्डू): कैथल में आयोजित हुए सपना चौधरी के कार्यक्रम में पुलिस और पब्लिक के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सपना खुद दर्शकों से शांतिपूर्वक कार्यक्रम देखने की अपील करती नजर आई। सपना ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार कभी भी कलाकारों का सहयोग नहीं करती। कहीं ना कहीं ये सरकार की गलती है कि पुलिस प्रशासन और आम पब्लिक के बीच धक्का-मुक्की हो रही है।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब सरकार कलाकारों का सहयोग करती है। जिसकी वजह से वह आगे है।

दरअसल, कैथल के गांव खानोदा मे सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान पब्लिक के साथ-साथ पुलिस कर्मचारी भी डांस की वीडियो बनाने में लगे रहे। जिसके बाद पुलिस को भीड़ काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, शादी की बात पर सपना ने कहा कि अहर उन्हें कोई अच्छा लड़का मिला तो वह जरूर शादी करेंगी।