सरपंच पति ने गाली-गलौज करते हुए दो कंपनियों से मांगी फिरौती, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

3/24/2023 8:17:53 PM

पलवल(गुरुदत्त): नेशनल हाईवे नंबर 19 के पास बनी दो कंपनियों से पास के ही गांव मितरोल के सरपंच पति द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। वह कंपनी के अंदर घुसकर कर्मचारियों को डरा धमका कर रंगदारी मांग रहा है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुटी गई है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।     

बता दें कि गांव मितरोल स्वर्ण इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर बालकिशन शर्मा और मनीष कुमार ने शिकायत दी है कि गांव का सरपंच अजीत व उनके साथी कंपनी में जबरन घुस गए। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए कंपनी के मैनेजर से रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर उसके कुर्सी को लात मार दिया। शिकायत में बताया कि अजीत ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर यहां कम्पनी चलानी है तो रंगदारी देनी पड़ेगी और रंगदारी नहीं दोगे तो कंपनी को बंद करवा दूंगा और तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

वहीं दूसरी घटना टॉप लाइन लाजिस्टिक पार्क नामक कंपनी की है। उक्त कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात आकृति शंकर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 17 मार्च को गांव मितरोल का सरपंच अजीत व उसके साथी जबरन कंपनी में घुस गए और कार्यालय में बैठे स्टाफ से मारपीट की और गाली गलौज करते हुए रंगदारी देने की मांग की और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों कंपनी मैनेजर की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

                          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma